शुभ है पूजा घर में इस जीव का दिखना, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

शास्त्रों में छिपकली को अच्छा माना गया है. छिपकली का घर में होना शुभ होता है. 

मान्यता है कि सुबह के समय छिपकली दिखना आर्थिक लाभ और इनकम बढ़ने का संकेत है.

मान्यताओं के अनुसार, फर्श पर छिपकली दिखना भी काफी शुभ माना जाता है. 

घर के पूजा स्थल या पूजा घर में छिपकली दिख रही है तो इसे बेहद शुभ माना गया है.

मान्यताओं के अनुसार, घर के पूजा घर में छिपकली का दिखना मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.

इसलिए कभी भी पूजा घर के अंदर या आसपास छिपकली दिखे तो उसे कभी न भगाएं. 

जिस भी घर के पूजा स्थल में छिपकली होती हैं, वहां लक्ष्मी का वास होता है. घर के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

दिवाली की रात में छिपकली देखना भी काफी ज्यादा शुभ माना गया है. 

ऐसी मान्यता है कि दिवाली वाले दिन छिपकली देखने वाले का भाग्य खुल जाता है.