इन घरों में कभी नहीं जाती हैं मां लक्ष्मी, छाई रहती है कंगाली

कुछ घर ऐसे होते हैं, जहां धन की देवी मां लक्ष्मी कभी अपना वास नहीं करती हैं.

मां लक्ष्मी की इसी नाराजगी की वजह से वहां रहने वाले लोगों को आर्थिक दुख भोगने पड़ते हैं. 

दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की चौखट को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. 

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में चौखट नहीं होती है, उस घर में कभी मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं. 

आजकल फैशन में काफी लोग चौखट नहीं बनवाते हैं. जबकि माना जाता है कि ऐसे घरों में नकारात्मकता का वास होता है.

वास्तु के अनुसार, घर में चौखट है तो वह कभी टूटी फूटी नहीं होनी चाहिए. ऐसे घरों में हमेशा क्लेश होता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की चौखट अगर मजबूत होती है तो घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास रहता है.

वहीं वास्तु जानकारों की मानें तो अगर चौखट दक्षिण दिशा में है तो वह हमेशा लकड़ी की होनी चाहिए.

अगर चौखट पश्चिम दिशा में होता किसी अन्य धातु की होनी जाहिए. वहीं उत्तर पूर्व में है तो धातु और लकड़ी की होनी चाहिए.