घर के मंदिर में बनाएं ये शुभ चिह्न, जिंदगी में आएंगी सिर्फ खुशियां ही खुशियां

वास्तु के अनुसार, घर की सबसे पवित्र जगह होती है मंदिर. जिससे पूरे घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

ज्योतिषियों की मानें तो, घर के मंदिर में अगर कुछ शुभ चिह्न बने हुए हैं तो उससे घर में उन्नति के संकेत बनते हैं. 

ऐसे शुभ चिह्न बनाने से घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. 

तो आइए जानते हैं कि घर के मंदिर में कौन से शुभ चिह्न बनाने चाहिए, जो कि तरक्की का संकेत बनते हैं. 

मंदिर में हल्दी से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं और फिर शुभ लाभ बोलकर दिन की शुरुआत करें. ऐसा करने से पूरा दिन अच्छा बीतता है.

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर के मंदिर में सिंदूर या केसर से श्रीं का चिह्न बनाएं, ऐसा करने से मां लक्ष्मी सुख समृद्धि प्रदान करेंगी.

पूजा स्थान पर सिंदूर से मंगल कलश का चिह्न बनाएं, ऐसा करने से घर में शुभ और मांगलिक कार्यों का योग बनता है. 

घर में शांति और खुशियां पाने के लिए मंदिर में केसर से ऊं का चिह्न बनाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी.