12th August 2021 By: Ayushi Tyagi

वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में न रखें दवाइयां



जीवन का भरपूर आनंद लेने और आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति के शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है.




लोग वास्तु के अनुसार घर की सही दिशा में सामान तो रख लेते हैं लेकिन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते.





वास्तु शास्त्र के अनुसार दवाइयों को रखने के स्थान का भी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.






वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा और उत्तर-पूर्व में दवाइयों को रखना उचित माना जाता है.







दक्षिण-पूर्व और दक्षिण दिशा में दवाइयों को रखने से हमेशा बचना चाहिए.








दक्षिण दिशा में यदि दवाइयां रखी जाए तो घर के सदस्य छोटी-छोटी बीमारियों में दवाइयां लेने लगते हैं. 









वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में कभी भी दवाइयों का डिब्बा नहीं रखना चाहिए. 










वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि दक्षिण-पूर्व दिशा में दवाइयां रखने से इनका असर कम हो जाता है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...