आचार्य चाणक्य ने ऐसे 2 लोगों का वर्णन किया है, जिनके पास कभी भी धन नहीं ठहरता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन लोगों की जेब हमेशा खाली रहती है. पैसों की तंगी लगातार बनी रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, गंदगी से मां लक्ष्मी को बैर है. मां लक्ष्मी को साफ-सफाई काफी पसंद है.
चाणक्य के अनुसार, जो इंसान मैले-गंदे कपड़े पहनता है, उसके पास कभी धन नहीं टिकता है.
चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों के दांत हमेशा गंदे रहते हैं, उनमें मैल भरा रहता है, उसकी जेब खाली रहती है.
अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो घर की साफ-सफाई के साथ खुद की सफाई का भी ध्यान रखें.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कभी सूर्य उगने के बाद तक सोया नहीं रहना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान सूर्य निकलने से सूर्य डूबने तक सोया रहता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को किसी मुर्गे की तरह सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए.