सूर्यास्त के बाद घर ना लाएं ये 5 चीजें, घर से चली जाती हैं खुशियां

सूर्यास्त के बाद घर ना लाएं ये 5 चीजें, घर से चली जाती हैं खुशियां

01 June 2023

घर में रखी चीजों का सीधा तालमेल हमारी किस्मत से होता है. जो हमारी किस्मत भी बदल देती हैं. 

घर में रखी शुभ चीजें उन्नति और समृद्धि लेकर आती हैं तो वहीं अशुभ चीजें हमें बर्बादी की कगार पर धकेल देती हैं.  

सनातन धर्म के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद घर में कुछ ऐसी चीजें नहीं लानी चाहिए, जो घर में दरिद्रता आने के संकेत दें. 

आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भूलकर भी सूर्यास्त के बाद घर में नहीं लानी चाहिए. 

ज्योतिषविदों का मानना है कि सूर्यास्त के बाद घर में कैक्टस या कांटेदार पौधा लाना सबसे अशुभ माना जाता है. इससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. 

कैक्टस का कांटेदार पौधे

भूलकर भी सूर्यास्त के बाद पुराने अखबार और रद्दी का ढेर घर पर नहीं लाना चाहिए. बल्कि इसको घर से निकाल फेंकना चाहिए. वरना तरक्की में बाधा आती है.

पुराने अखबार या रद्दी

सूर्यास्त के बाद जंग लगा ताला घर नहीं लाना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. वास्‍तुशास्त्र के मुताबिक, इससे तरक्की के सभी मार्ग बंद हो जाते हैं. 

जंग लगा ताला 

घर में बंद घड़ियों को लाना बेहद अशुभ माना जाता है. यह जीवन की सुख समृद्धि में रुकावट बन सकती है. 

 पुरानी बंद पड़ी घड़ी 

भूल से भी सूर्यास्त के बाद खंडित देवी-देवताओं की मूर्तियां घर में नहीं लानी चाहिए. बल्कि यह समय से जल में प्रवाहित कर देनी चाहिए. 

देवी-देवताओं की मूर्ति