रईसों की भी जेब खाली कर देगी पूजा घर से जुड़ी एक गलती, छा जाएगी कंगाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनके होने से इंसान कंगाली की ओर जाने लगता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में पूजा घर से जुड़ी कुछ गलती हो रही है तो दरिद्रता प्रवेश कर सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर से जुड़ा एक नियम में अगर आप ढील कर जाएं तो आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है.

घर में जो पूजा घर होते हैं, उनमें पूजन सामग्री जैसे घंटी, शंख, धूप बत्ती और जलपात्र रखा होता है.

अक्सर लोग पूजा घर में रखे जलपात्र पर ध्यान नहीं देते हैं, जबकि इससे जुड़ी गलती आपको तंगहाल कर सकती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भूलकर भी पूजा घर में रखे जलपात्र को खाली नहीं छोड़ना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, हमेशा जलपात्र में गंगाजल या सादा पानी या कम से कम तुलसी का पत्ता रखना ही चाहिए.

अगर पूजा घर में जलपात्र खाली रखा है तो नकारात्मकता घर आती है. गरीबी आपके पीछे लग जाती है. 

जिस घर में जलपात्र खाली रखा हो, वहां तिजोरी भी खाली होने लग जाती है. सभी सदस्य आर्थिक संकटों से जूझते हैं.