घर में कई बार जाने अनजाने से कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो परेशानियों को उत्पन्न कर देती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप आर्थिक समस्याएं रोकना चाहते हैं तो इन गलतियों को भूलकर नहीं करना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पानी की व्यर्थ में बर्बादी का संबंध धन के नुकसान से बताया जाता है.
अगर घर में बिना किसी कार्य पानी की बर्बादी हो रही है तो उसे रोक देने में भी आपकी भलाई है.
वहीं मान्यता है कि कभी घर की तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह को पूरी तरह खाली नहीं छोड़ना चाहिए.
यह गलती आपको आर्थिक परेशानियों से घेर सकती है. ऐसा करने से धन की देवी नाराज हो जाती हैं.
अगर किसी घर में साफ-सफाई नहीं रहती है और हमेशा गंदगी रहती है तो ऐसे घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं.
दरअसल, मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है, वह ऐसे किसी भी स्थान पर नहीं वास करती हैं जो जहां गंदगी हो.
वहीं घर में तुलसी का पौधा है तो उसे कभी सूखने नहीं देना चाहिए. अगर बिना मौसम के कारण वह सूखता है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है.