आंख खुलते ही कभी न करें ये 3 गलत काम, हमेशा खाली रहेगी जेब

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठने के बाद इंसान को कुछ चीजें भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर इंसान आंख खोलते ही इन चीजों को देख ले, वह परेशान रहता है.

वास्तु के मुताबिक, इंसान को सोकर उठने के बाद सबसे पहले कभी भी आइना नहीं देखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप ऐसा करते हैं तो रातभर की नकारात्मकता शीशे से आपको मिल जाती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इंसान को सुबह उठने के बाद कभी अपनी या किसी और की परछाई नहीं देखनी चाहिए.

यहां तक कि सुबह के समय सूर्य दर्शन के दौरान पश्चिम दिशा में अपनी परछाई देखना भी अशुभ माना जाता है.

वास्तु के अनुसार, कई घरों में लोग रात को खाने के बाद बर्तन सुबह के लिए छोड़ देते हैं, जिन्हें उठते ही देखना ठीक नहीं होता है.

मान्यता है कि इंसान अगर रात के जूठे बर्तनों को सुबह किचन में देखता है तो आर्थिक तंगी से जूझ सकता है. 

इसी वजह से वास्तु शास्त्र में रात के बर्तनों को हमेशा रात को ही साफ करने के लिए सलाह दी जाती है.