वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रसोई से जुड़ी गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए. यह नुकसान दे सकती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का हृदय रसोई घर होता है. यह स्थान धन के प्रवाह को काफी हद तक प्रभावित करता है.
रसोई घर के लिए सबसे शुभ स्थान दक्षिण पूर्व कोना ही माना जाता है. यह कोना अग्नि तत्व से संबंधित होता है.
रसोई घर से मां लक्ष्मी का खास संबंध माना जाता है. इसलिए कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है. ऐसे में लोगों को अपनी किचन कभी भी गंदी नहीं रखनी चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का किचन गंदा और अव्यवस्थित रहता है, वह हमेशा तंगहाल रहते हैं.
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहिए तो अपने किचन को हमेशा सुव्यवस्थित रखना चाहिए.
इसके साथ ही ध्यान रहे कि किचन में कभी भी रात के खाने के गंदे बर्तन सुबह तक नहीं छोड़ने चाहिए.
जिस घर में रात के बर्तन सुबह तक झूठे पड़े रहते हैं, वहां तंगहाली अपना वास कर लेती है.