शास्त्रों में दान करना काफी ज्यादा शुभ माना गया है. दान देने से दौलत घटती नहीं बल्कि बढ़ जाती है.
हालांकि, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें कभी शाम के समय दान नहीं करना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, शाम के समय इन चीजों का दान बुरा समय लाने का जरिया बन सकता है.
वास्तु के अनुसार, शाम के समय कभी भी किसी को दूध, दही नहीं दान में देनी चाहिए.
मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान की आर्थिक स्थिति पर भारी असर पड़ सकता है.
दरअसल, दूध का संबंध चंद्रमा के साथ सूर्य ग्रह से है. इसके कमजोर होने से जीवन में दुखों का पहाड़ टूट सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान को शाम के समय कभी नमक भी दान में नहीं देना चाहिए.
मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा प्रबल हो जाती है और तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है.
वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद कभी किसी व्यक्ति को धन का दान भी नहीं करना चाहिए.