कपड़े धोकर इस दिशा में सुखाने से होती है धन हानि, कर्जदार हो जाता है आदमी

वास्तु शास्त्र में कपड़े धोने के बाद उन्हें सही दिशा और सही वक्त पर सुखाने के बारे में बताया गया है. कहते हैं कि इससे जुड़े नियम टूटने पर घर में दरिद्रता आती है.

Credit: Getty Images

वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि कपड़े सुखाने की रस्सी को हमेशा पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर बांधना चाहिए. इसे उत्तर से पूर्व दिशा में न बांधें.

कहां सुखाएं कपड़े?

Credit: Getty Images

कपड़े धोने के बाद उन्हें उत्तर दिशा या ईशान कोण में सुखाने की गलती बिल्कुल न करें. गंदे कपड़ों को भी पूर्व-उत्तर दिशा (ईशान कोण) में न रखें.

Credit: Getty Images

वास्तु के अनुसार, कपड़े हमेशा सुबह या दोपहर को धोएं और उन्हें उसी वक्त सूखने के लिए डालें. इससे कपड़ों में छिपे किटाणु, नकारात्मक ऊर्जा दोनों नष्ट होते हैं.

किस वक्त सुखाएं कपड़े?

Credit: Getty Images

रात में कपड़े सुखाने की गलती कभी न करें. इससे घर में दरिद्रता बढ़ती है और मन-मस्तिष्क व धन-संपत्ति पर बुरा असर होता है. घर में वाद-विवाद भी बढ़ते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन कपड़े धोने से बचना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन कपड़े धोने से धन हानि होती है और आदमी कर्जदार हो जाता है.

इस दिन न धोएं कपड़े

Credit: Getty Images

सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण लगने पर भी कपड़े धोकर बाहर नहीं सुखाने चाहिए.  यदि किसी कारणवश कपड़े धोने भी पड़ जाएं तो इन्हें ग्रहण खत्म होने के बाद बाहर सुखाएं.

Credit: Getty Images