कभी किरायदार को न दें मकान का ये हिस्सा, जेब हो जाएगी खाली

अगर आप अपना मकान किराय पर देते हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. 

वास्तु के अनुसार, अगर आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो दिक्कतें हो सकती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किरायदारों को हमेशा घर के अवनत यानी कम ऊंचाई वाला हिस्सा देना चाहिए. 

वहीं मकान मालिक को खुद हमेशा स्वंय उन्नत स्थान यानी घर के ऊंचाई वाले हिस्से में रहना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, घर का कभी ईशान भाग यानी उत्तर और पूर्व के बीच का हिस्सा किराय पर नहीं देना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, घर का गलत हिस्सा किराय पर देने का असर मकान मालिक की जेब पर भी पड़ सकता है.

अगर प्लॉट के पूर्व में सड़क है तो मकान मालिक को हमेशा घर के पूर्व या उत्तर दिशा वाले हिस्से में ही रहना चाहिए. 

घर का दक्षिणी और पश्चिमी भाग को किराय पर दे देना चाहिए. किसी कारण वह खाली है तो उसे बरतते रहना चाहिए. 

मान्यता है कि अगर आप उस हिस्से को खाली रखते हैं तो आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.