धन से जुड़ी परेशानी इंसान को मानसिक रूप से भी परेशान कर देती है. कई बार आदमी आर्थिक तंगी का कारण ही नहीं जान पाता है.
अगर आपके घर में आर्थिक तंगी चल रही है तो वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां भी इसका कारण हो सकती हैं.
वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियों पर इंसान ध्यान नहीं देता है जो धीरे-धीरे घर की खुशहाली कम कर देती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा का ख्याल रखना जरूरी है. इस दिशा का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से है.
घर की उत्तर दिशा में इंसान को भूलकर भी कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. अगर आपका रखा हो तो तुरंत जगह बदल दीजिए.
वास्तु के अनुसार, मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है और वह गंदे स्थानों पर कभी अपना वास नहीं करती हैं.
अगर उनके संबंधित स्थान पर गंदगी की जाए तो ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी वहां से चली जाती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी अगर घर से चली जाएं तो इंसान के उल्टे दिनों की शुरुआत हो जाती है.
घर में आर्थिक तंगी आनी शुरू हो जाती है. पैसों की कमी परेशान कर देती है. परिवार के लोगों की आय भी कम हो जाती है.