हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी बताया गया है. कहते हैं कि जिस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं रहती है.
लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया गया है, जिनके चलते देवी लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं.
वास्तु के अनुसार, रात को कुछ विशेष चीजें सिरहाने या तकिये के पास रखकर सोने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर से चली जाती हैं.
पर्स- अपना पर्स कभी भी तकिये के नीचे रखकर न सोएं. इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. तकिए के नीचे पर्स रखने से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.
तकिए के नीचे पर्स रखकर सोने से बेफिजूल के खर्चे बढ़ने लगते हैं. धन संचय करने में मुश्किल होती है. मां लक्ष्मी का स्थान तिजोरी में होता है.
पानी का गिलास- तकिए के पास या सिरहाने कभी पानी का गिलास न रखें. कहते हैं कि ऐसा करने वाले हमेशा नुकसान में रहते हैं.
किताबें- कई बार लोग पढ़ते-पढ़ते सिरहाने पर ही किताबें रखकर सो जाते हैं. जबकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
अखबार, किताबें, मैगजीन आदि बुध ग्रह से संबंधित हैं. बुध के प्रभावित होने से आपके करियर और बुद्ध पर नकारात्मक असर होगा.
घड़ी- तकिये के पास कभी घड़ी रखकर न सोएं. इससे निकलने वाली तरंगे नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ाती हैं. इसलिए इसे दूर ही रखें.