घर के कबाड़ या पुराने सामान को बिना सोचे कहीं पर भी रखने से आपका भी बड़ा नुकसान हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, घर में कबाड़ या पुराना सामान रखने से बचना चाहिए. लेकिन किसी कारण रखना पड़ रहा है तो उसकी दिशा ठीक होनी चाहिए.
वास्तु के अनुसार, भूलकर भी अपने घर का अनुपयोगी सामान ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए.
वहीं अगर कबाड़ है तो उसे कभी भी पश्चिम, उत्तर, पूर्व, दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, कई बार लोग घर के कबाड़ को मकान की बालकनी, छत या बेसमेंट में रख देते हैं जो गलत है.
अगर आप बालकनी, छत या बेसमेंट में घर का पुराना सामान या कबाड़ रखने से वास्तु दोष हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस बात का नकारात्मक असर उस घर में रहने वाले लोगों पर पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कबाड़ से उत्पन्न वास्तु दोष की वजह से ऐसे घरों में सुख-शांति का माहौल नहीं रहता है.
इसके साथ ही घर में आर्थिक परेशानियां आना शुरू हो जाती हैं. तिजोरी में पैसा नहीं टिकता है.