27 Nov 2024
AaJTak.In
घर का दर्पण हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए जिसमें शुभ चीजों का प्रतिबिंब नजर आए. शीशा गलत जगह रखने से घर में दरिद्रता आती है.
Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पांच जगहों पर कभी दर्पण नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर की सुख-संपन्नता पर बुरा असर हो सकता है.
Getty Images
दर्पण लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखिए कि वो कभी भी बिस्तर के ठीक सामने ना लगा हो. इससे पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है.
Getty Images
घर में शीशा पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. इस गलती का बुरा प्रभाव घर की खुशहाली और बरकत पर पड़ सकता है.
Getty Images
दर्पण लगते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो न तो बहुत ऊपर हो और न ही बहुत नीचे. यह एक गलती घर में रोग-बीमारी लाती है.
Getty Images
वास्तु के अनुसार, घर में गोल आकार का दर्पण शुभ नहीं होता है. आयताकार या वर्गाकार दर्पण घर में शुभ फलदायी माना जाता है.
Getty Images
यदि घर में कोई धुंधला या टूटा हुआ आइना रखा हो तो उसे तुरंत हटा दें. इस तरह के दर्पण घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कराते हैं.
Getty Images
ध्यान रहे कि रात को सोने के वक्त दर्पण से अपनी परछाईं देखने से बचना चाहिए. सुबह उठते ही दर्पण देखने से भी बचना चाहिए.
Getty Images