वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन को घर में कभी गलत दिशा में नहीं रखना चाहिए.
धन को गलत दिशा में रखने से आपको पैसों का नुकसान जरूर सहना पड़ सकता है.
इसके साथ ही गलत दिशा में रखा धन आपके सिर पर भारी कर्ज भी चढ़ा सकता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा के बीच धन को कभी नहीं रखना चाहिए.
मान्यता है कि इस दिशा में अगर धन रखते हैं तो किसी न किसी वह धन खर्च हो जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पश्चिम दिशा में भी धन रखना बिल्कुल ठीक नहीं होता है.
मान्यता है कि अगर इस दिशा में धन रखा हो तो घर में बड़ी कठनाई के साथ धन आता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पश्चिम और उत्तर दिशा के बीच यानी वायव्य कोण में भी धन नहीं रखना चाहिए.
मान्यता है कि इस दिशा में धन रखना आपको किसी दूसरे का कर्जदार भी बना सकता है.