10 Sep 2024
AajTak.In
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर कुछ चीजों को रखने से सुख-समृद्धि चली जाती है. ऐसे घर में मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं.
Getty Images
अगर आप चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी का वास सदैव आपके घर में रहे तो घर के मुख्य दरवाजे पर चार चीजें भूलकर भी न रखें.
सनातन धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी मानकर पूजा जाता है. इसलिए इसे कभी घर की दहलीज पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
दरवाजे पर झाड़ू रखने से वो पैरों में आती है, जो कि गलत है. झाड़ू को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए.
बहुत से लोग मेन गेट पर लंबी लताओं वाले पौधे जैसे कि मनीप्लांट रख देते हैं. ऐसे पौधों की जगह घर में होती है. इन्हें बाहर बिल्कुल न रखें.
कुछ लोग घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए दरवाजे पर पौधे रख लेते हैं. कुछ लोग तो कैक्टस या कांटेदार पौधे रखने से भी संकोच नहीं करते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मेन गेट पर कभी ऐसे पौधे नहीं रखने चाहिए. इससे रिश्तों में दरार और घर में दरिद्रता का प्रभाव बढ़ता है.
Getty Images
मुख्य द्वार पर कभी कचरा जमा न होने दें. यह दरिद्रता का सूचक है. जिन घरों के सामने गंदगी होती है, वहां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं.
Getty Images