वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी अन्न का भंडार खाली नहीं रखना चाहिए.
खाली हो रहा है तो उसे भर दें. भरा हुआ अन्न भंडार समृद्धि में इजाफा करता है.
साथ ही रोज मां अन्नपूर्णा की पूजा करनी चाहिए, इससे कभी भी घर का भंडार खाली नहीं रहता है.
वास्तु के अनुसार, घर की तिजोरी या पर्स भी कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. इसमें थोड़ा धन हमेशा रखें.
खाली तिजोरी या पर्स कंगाली की ओर ले जाता है. तिजोरी में चाहें तो आप कौड़ी, गोमती चक्र, शंख भी रख सकते हैं.
अगर आप तिजोरी में यह सभी चीजें रखते हैं तो आपकी समृद्धि में इजाफा होगा. कभी तंगी नहीं आएगी.
वास्तु के अनुसार, अधिकतर घरों में पूजा स्थल होता है, जहां जलपात्र भी रखा हुआ होता है.
वास्तु के अनुसार, पूजा घर में रखा जलपात्र खाली नहीं रहना चाहिए. उसमें हमेशा गंगाजल और तुलसी पत्ता डाल देना चाहिए.
अगर जलपात्र खाली रहता है तो इंसान के जीवन में आर्थिक तंगी आनी शुरू हो जाती है.