वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अगर धन या आभूषण रखते हैं तो ठीक दिशा का ज्ञान होना जरूरी है.
भूलकर भी घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व के बीच की दिशा में धन नहीं रखना चाहिए.
मान्यता है कि ऐसी गलती करने से जमा धन भी घटने लग जाता है. खर्च आमदनी से अधिक हो जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस गलती को करने से इंसान कर्ज के फेर में भी फंसना शुरू हो जाता है.
वहीं धन को आपने सिर्फ दक्षिण दिशा में रखा तो नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन लाभ भी नहीं मिलेगा.
वास्तु के अनुसार, मान्यता है कि अगर धन या आभूषण को पश्चिम दिशा में रखा जाए तो कोई लाभ नहीं होता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इस दिशा में अगर धन रखते हैं तो बड़ी कठिनाई के साथ धन घर में आता है.
वास्तु के अनुसार, घर के वायव्य कोण यानी पश्चिम और उत्तर के बीच की दिशा में धन रखना भी ठीक नहीं है.
वास्तु के अनुसार, धन को उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा का संबंध मां लक्ष्मी और कुबेर जी से है.