28 July 2024
AajTak.In
रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है. अन्नपूर्णा पार्वती का ही एक रूप हैं. घर की सुख-संपन्नता बने रहने के लिए इनकी कृपा होना बहुत जरूरी है.
कहते हैं कि रसोई में कुछ गलतियां करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. इसलिए रसोई घर यानी किचन में 5 गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए.
Getty images
अक्सर लोग खाना पकाते वक्त उसे चखकर देख लेते हैं ताकि उसके स्वाद का अंदाजा लग जाए. लेकिन ऐसा करना गलत है. इससे घर में दरिद्रता पांव पसारती है.
Getty images
वास्तु के अनुसार, रसोई में कभी जूते-चप्पल पहनकर खाना न बनाएं. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा रुष्ट होती हैं और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.
Getty images
कई बार लोग जल्दबाजी में रसोई में ही भोजन करना शुरू कर देते हैं. ऐसा करना गलत है. यह एक गलती घर की सुख-शांति को भंग कर सकती है.
Getty images
अगर आपके घर की रसोई का नल खराब है तो उसकी तुरंत मरम्मत करवा लें. रसोई में नल से पानी टपकना बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है.
Getty images
खाने के बाद रसोई में जूठे बर्तनों को ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिए. रसोई में हमेशा बर्तनों को साफ करके ही रखें और यहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
रसोई की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करना चाहिए. घर के सदस्यों को खाना परोसने से पहले मां अन्नपूर्णा को सात्विक भोग जरूर लगाएं.