वास्तु के अनुसार, घर का मुख्य द्वार बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्य द्वार से ही मां लक्ष्मी संपन्नता, सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.
अगर मुख्य दरवाजा वास्तु के अनुकूल ना हो तो दरिद्रता, बीमारी, गरीबी, कर्ज संकट और दुश्मनी घर आती है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसे रंग भी हैं, जिनका पेंट कभी भी घर के मेन दरवाजे पर नहीं करवाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी मुख्य द्वार पर काला या नीला पेंट नहीं कराना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.
आमतौर पर लोगों के घरों में काले रंग के मुख्य दरवाजे देखने को मिल जाते हैं, जबकि ऐसा करना खुशहाली छीन सकता है.
वहीं मुख्य द्वार पर लाल सिंदूर से बाहर त्रिशूल, स्वास्तिक, ॐ लिखना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.
वहीं शुक्रवार के दिन पीले रंग के फूल की माला टांग दें और गणेश जी की फोटो लगाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
मुख्य द्वार पर गणेश जी को रखना भी काफी शुभ माना जाता है. साथ ही मुख्य द्वार पर रंगोली बनानी चाहिए.
ध्यान रहे कि घर का मुख्य दरवाजे का खराब हाल खराब नहीं होना चाहिए. हमेशा साफ-सफाई रहनी ही चाहिए.