कभी घर में न लगाएं ये 2 पौधे, चली जाएगी खुशहाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो इंसान को भूलकर भी अपने घर में नहीं लगाने चाहिए.

वास्तु के अनुसार, अगर ऐसे पौधे आपने घर में लगा लिए तो संकट आपके सिर पर हमेशा मंडराते रहेंगे.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी घर के अंदर नींबू, कैक्टस जैसे कांटेदार पेड़ नहीं लगाने चाहिए.

वहीं वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में ऐसे पौधे भी नहीं लगाने चाहिए, जिनके अंदर से दूध निकलता हो.

वास्तु के अनुसार, ऐसे पौधे अशुभ होते हैं. इनसे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा खुशहाली खत्म कर देती है.

जिन घरों में ये पौधे लगे होते हैं, वहां हमेशा अशांति रहती है. घर में रहने वाले सदस्य परेशान रहते हैं.

वास्तु के अनुसार, कांटेदार तो गुलाब का पौधा भी होता है, लेकिन उसे लगाना शुभ बताया गया है.

हालांकि, ध्यान रहे कि अगर घर में गुलाब का पौधा लगा रहे हैं तो वह काला गुलाब नहीं होना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में ऐसे पौधे भी नहीं लगाने चाहिए, जिनकी ओर सांप-कीड़े ज्यादा आकर्षित होते हों.