वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना शुभ होता है. ऐसे घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है.
हालांकि, वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिनपर ध्यान देना भी जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी अपने घर में किसी और जगह से चुराया हुआ मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए.
दरअसल, कई लोगों के मन में ऐसी भ्रांति होती है कि चुराया हुआ मनी प्लांट शुभ होता है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को चोरी करने के बाद अपने घर में लगाना बेहद अशुभ माना गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा मनी प्लांट घर में लगाने से फायदे की जगह नुकसान की उम्मीद ज्यादा होती है.
ऐसा मनी प्लांट लगाने वाले के घर कभी बरकत नहीं आती है. साथ ही उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं.
वास्तु की मानें तो मनी प्लांट को गिफ्ट भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से अपना सुख दूसरे के घर चला जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपको मनी प्लांट घर में लगाना है तो उसे हमेशा नर्सरी से ही खरीदकर लगाएं.