कंगाल कर देती हैं मुफ्त में ली गईं ये 3 चीजें, कर्जदार हो जाता है आदमी

वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें कभी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. ऐसा करने से तंगी आ सकती है.

वास्तु के अनुसार, भूलकर भी नमक किसी से भी मुफ्त नहीं लेना चाहिए. नमक का संबंध शनि से बताया जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको किसी वजह से नमक लेना भी पड़ा तो उसे कुछ दूसरी चीज जरूर दे दें. 

वास्तु के अनुसार, मुफ्त का नमक खाकर आपको रोग घेर सकते हैं. साथ ही कर्ज की समस्या भी बढ़ सकती है.

वहीं कभी कपड़े सीने वाली सुई भी मुफ्त में लेनी चाहिए. ना ही ऐसी सुई इस्तेमाल में लानी चाहिए.

वास्तु के अनुसार, मुफ्त में सुई लेने से नकारात्मकता बढ़ जाती है. परिवार में प्रेम संबंध खराब हो जाते हैं.

वास्तु के अनुसार, कभी रुमाल भी किसी से मुफ्त में मांगकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

मान्यता है कि ऐसा करने से उन दोनों लोगों के बीच मनमुटाव हो सकता है, रिश्ते खट्टे हो सकते हैं.

मुफ्त में लोहे की चीज भी नहीं लेनी चाहिए, तेल लेने की भी मनाही है, दोनों चीजें आर्थिक मोर्चों पर कमजोर बना सकती हैं.