घर की इस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा, भर जाएंगे धन के भंडार

घर की इस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा, भर जाएंगे धन के भंडार

By: Aajtak.in

गर्मी के मौसम में पानी ठंडा रखने के लिए कई लोग मिट्टी का घड़ा घर ले आते हैं. घड़े को लेकर वास्तु में कई अहम बातें बताई गई हैं.

वास्तु के अनुसार, घर में मिट्टी का घड़ा रखना शुभ होता है. कहते हैं कि घर में पानी का घड़ा भरकर रखने से धन की कभी कमी नहीं होती है.

हालांकि घर में पानी का मटका रखने से पहले वास्तु में बताए नियमों पर ध्यान देना भी जरूरी है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं इसके नियम.

1. घर में मिट्टी का घड़ा रखना बेहद लाभकारी होता है. लेकिन ध्यान रहे कि ये हमेशा पानी से भरा रहे. इसे कभी पूरी तरह खाली न होने दें.

2. वास्तु के हिसाब से मटका रखने के लिए उत्तर दिशा सबसे अच्छी होती है, क्योंकि यह दिशा जल के देवता की मानी जाती है.

3. घर में मिट्टी के घड़े के आगे दीपक प्रज्वलित करने से भी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं. गांव-देहात में अक्सर लोग ये उपाय करते हैं.

4. घर में टूटा या चटका हुआ मटका कभी नहीं रखना चाहिए. टूटा या चटका हुआ मटका घर में दरिद्रता लेकर आता है.

5. मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने से शनि की शुभता प्राप्त होती है. शनिवार को पीपल के नीचे एक कुल्हड़ में पानी भरकर अवश्य रखना चाहिए.