हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. कहते हैं कि जिस भी घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
ज्योतिष के मुताबिक, सभी घरों में तुलसी का पौधा होना बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी के पौधे को श्रीहरि का प्रिय भी माना जाता है.
माना जाता है कि तुलसी से जुड़े कुछ नियमों का लोगों को पालन करना चाहिए. दरअसल, तुलसी का पौधा सूखना बेहद अशुभ माना जाता है.
लेकिन, सूखी तुलसी का उपाय भी किसी भी जातक को मालामाल बना सकता है तो आइए जानते हैं कि सूखी तुलसी से जुड़ा कौन सा उपाय करना चाहिए.
सूखी तुलसी के 7 टुकड़े इकट्ठे कर लें और उन्हें एक सूत में बांधकर भगवान विष्णु के आगे जला सकते हैं. सूखी तुलसी का यह एक उपाय व्यक्ति को धनवान बना सकता है.
साथ ही इस उपाय को एकादशी और त्रयोदशी के दिन भी करना बेहद शुभ माना जाता है.
सूखी तुलसी का एक उपाय यह भी है कि तुलसी के टुकड़ों को सफेद सूत के साथ बांध दें और अपनी घर की तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.
इसके अलावा सूखी तुलसी की जड़ को एक सफेद सूत में बांध लें और फिर उन्हें कपड़े में डालकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.