खुशहाली छीन लेता है इन 2 चीजों का दान, देने वाला हो जाता है कंगाल

हर एक धर्म ग्रंथ में दान देना बेहद अच्छा माना गया है. हिंदू धर्म के अनुसार, जो इंसान दान करता है, वह हमेशा खुशहाल रहता है.

दान करने वाला इंसान हमेशा धनवान रहता है. दान करने के बावजूद उसकी जेब खाली नहीं रहती है. 

हालांकि, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें दान देना इंसान के लिए शुभ नहीं होता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भूलकर भी ऐसा तेल कभी दान नहीं करना चाहिए, जो पहले से इस्तेमाल किया जा चुका हो.

माना जाता है कि जो इंसान इस तरह का तेल दान करता है, उसे शनिदेव का क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. 

कहा जाता है कि अगर शनि महाराज किसी से रूठ जाएं तो उस इंसान को चारों ओर से संकट घेर लेते हैं. 

वास्तु में बासी खाना दान करना भी अच्छा नहीं कहा गया है. ऐसा इंसान आर्थिक से लेकर हर मामले में परेशान रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो भी लोग बासी खाना दान करते हैं, उन्हें हमेशा नुकसानों का सामना करना पड़ता है.

इसलिए दान का मन हमेशा बनाए रखें, लेकिन देते समय यह जरूर देख लें कि आप कोई गलत चीज तो दान नहीं कर रहे हैं.