प्रमोशन में आ रही है रुकावट? फॉलो करें ये टिप्स

13th September 2021  By: Pooja Saha

जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है. 

गतिशील व्यक्ति जीवन में सफलता पाने के सक्षम होते हैं. 

जीवन में सफलता एवं तरक्की का सीधा असर व्यक्ति के आत्मविश्वास पर भी पड़ता है.

जहां वास्तु दोष होता है वहां सुख-समृद्धि नहीं मिल पाती है. 

आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार कौन सी बातों को ध्यान में रखकर तरक्की या प्रमोशन के मार्ग में आने वाली बाधाओं से बचा जा सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कार्यालय या कारोबार का स्थान चौकोर होना चाहिए. 

अगर स्थान के आकार में बदलाव ना किया जा सके तो टेबल के नीचे चौकोर मेट बिछा लें. 

साथ ही चौकोर टेबल पर अपना काम-काज करना चाहिए.

काम करने का स्थान यानी वर्किंग स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. 

दोष दूर करने के लिए पानी में नमक डालकर पोंछा लगाएं.

कार्यस्थल या ऑफिस में बैठने का स्थान दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए. बैठते समय उत्तर या पूर्व की तरफ मुख करें.

नौकरी के अवसर और आर्थिक मजबूती के लिए उत्तर दिशा की ओर भगवान कुबेर की मूर्ति रखें. 

प्रोत्साहन नहीं मिलने पर गुस्सा आए तो अपने कार्यस्थल की टेबल पर कंसंट्रेशन रॉक लगाएं.

प्रमोशन में रुकावट आ रही हो तो अपनी ऑफिस टेबल पर एक ग्लोब जरूर रखें.

अपने कार्यक्षेत्र में बैठने का स्थान ऐसा निर्धारित करें जहां कुर्सी के पीछे कोई दीवार हो.

वास्तु के अनुसार कुर्सी की बैक साइड ऊंची होने से तरक्की का मार्ग प्रबल होता है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...