वास्तु के अनुसार, घर में भगवान की तस्वीरें लगाना शुभ होता है.
घर में पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ाने के लिए भगवान कृष्ण के स्वरूप अतुलनीय हैं.
आइए जानते हैं घर के किस दिशा में श्री कृष्ण की कौन सी प्रतिमा लगानी चाहिए...
घर के उत्तर-पूर्व दिशा में माखनचोर लड्डूगोपाल का दृश्य सहजता और प्रेम भरता है.
पूर्व दिशा में श्रीकृष्ण के गोपाल रूप का चित्र लगाएं. यह धन-धान्य और धर्म का प्रदाता है.
दक्षिण-पूर्व दिशा में भगवान के विराट स्वरूप की तस्वीर लगाएं. यह ऊर्जा का सूचक है.
दक्षिण दिशा में गोवर्धन पर्वत उठाए श्रीकृष्ण के रूप को लगाएं. यह संरक्षण का प्रतीक है.
दक्षिण-पश्चिम दिशा में कृष्ण का सुदर्शन चक्रधारी स्वरूप लगाएं. यह बुराइयों से दूर रखता है.
पश्चिम दिशा में भगवान द्वारकाधीश का चित्र लगाने से धन, संपदा और वैभव का आगमन होता है.
उत्तर-पश्चिम दिशा में राधा-कृष्ण के रासलीला का चित्र लगाएं.
यह कोमल भावनाओं को बढ़ाता है. विवाह योग्य को अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होते हैं.
उत्तर दिशा में भगवान कृष्ण के सारथी और गीता उपदेश की तस्वीर स्थापित करनी चाहिए.
इससे बिना अस्त्र उठाए ही आप शत्रुओं का संहार कर सकते हैं.