पुरानी झाड़ू का एक प्रयोग व्यक्ति को बनाता है धनवान, होने लगेगी धनवर्षा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में साफ सफाई रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है और सुबह का समय घर में झाड़ू लगाना शुभ माना जाता है.

ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगाकर अपने मुख्य द्वार पर हल्दी का पानी डालें, इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, झाड़ू मारने के लिए सुबह के जो चार पहर होते हैं वो सबसे शुभ हैं और रात के चार पहरों में झाड़ू मारना अनुचित माना जाता है. 

झाड़ू को महालक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और झाड़ू से अलक्ष्मी के रूप में दरिद्रता रूपी गंदगी को घर से बाहर निकाला जाता है. 

सही प्रकार की झाड़ू लाने से घर के सभी वास्तु दोष दूर होते हैं और मां लक्ष्मी पैसे की बरसात करती हैं. 

जिस घर में झाड़ू का अपमान होता है उस घर में सदैव आर्थिक हानि होती है. इसलिए, कभी भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए. 

वहीं, पुरानी या टूटी झाड़ू भी घर में दरिद्रता का संकेत है. इसलिए, जब भी झाड़ू टूट जाए तो उन्हें घर से तुरंत निकाल देना चाहिए. 

पुरानी या टूटी हुई झाड़ू निकालने के लिए अमावस्या या शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है. 

साथ ही अगर झाड़ू पुरानी या टूटी हुई है तो उसे किसी कोने में ही छूपाकर रखना चाहिए. उस झाड़ू पर किसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए.