By: Aaj Tak

धरती पर आज भी मौजूद है स्वर्ग से आया ये चमत्कारी पेड़, बनाता है धनवान

Photo: Getty Images


समुद्र मंथन के दौरान जो 14 रत्न बाहर आए थे, उनमें से एक पारिजात वृक्ष भी था. इस वृक्ष को देवराज इंद्र द्वारा स्वर्ग में स्थापित किया गया था.


पारिजात के पुष्प माता लक्ष्मी को भी बेहद प्रिय है, क्योंकि माता लक्ष्मी का अवतरण भी समुद्र मंथन से ही हुआ था.


पारिजात का पौधा धरती पर एक वरदान के रूप में आज भी मौजूद है. वास्तु के अनुसार, घर में पारिजात का पौधा रखने से बड़ा लाभ होता है.

Photo: Getty Images


1. यह पौधा घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है. इसके फूलों की सुगंध मन को शांत करती है और तनाव से मुक्ति दिलाती है.

घर में रखने से 3 लाभ

Photo: Getty Images


2. जिस घर में पारिजात का पौधा होता है, वहां स्वयं मां लक्ष्मी वास करती हैं. ऐसे घर में लोग हमेशा मालामाल रहते हैं.


3. कहते हैं कि पारिजात का पौधा सही दिशा में लगाने से घर के सदस्यों की आयु बढ़ती है. ऐसे घरों में कभी रोग-बीमारियां प्रवेश नहीं करती हैं.


घर में पारिजात का पौधा लगाने की सबसे सही दिशा पश्चिम या उत्तर-पश्चिम होती है. इस दिशा में पौधा लगने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है.

दिशाओं का भी रखें ख्याल

Photo: Getty Images


वास्तु के अनुसार, इस पौधे को दक्षिण दिशा में लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि यह वह दिशा है, जहां से मृत्यु के देवता यम अपनी यात्रा करते हैं.