शुभ है घर में इस पक्षी का घोंसला बनाना, दौलत का लग जाएगा अंबार

वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ पक्षियों का घर में घोंसला बनाना काफी शुभ माना जाता है.

मान्यता है कि जहां ये पक्षी अपना घोंसला बना लेते हैं, उस घर में हमेशा खुशहाली रहती है.

शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में चिड़िया या गौरैया का घोंसला होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.

मान्यता है कि जिन घरों में चिड़िया अपना घोंसला बनाती है, वहां दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है.

वहीं अगर किसी घर में कबूतर ने अपना घोंसला बनाया है तो समझ लीजिए उनकी किस्मत पलट गई है.

वास्तु के अनुसार, अगर घर में कबूतर ने अपना घोंसला बनाया है तो यह धन आगमन का संकेत होता है.

हिंदू धर्म की मान्यताओं में कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त कहा गया है, इसलिए घर में कबूत का घोंसला होना शुभ होता है.

मान्यता है कि जिस घर में कबूतर घोंसला बनाता है, वहां हमेशा धन और सुख-शांति बनी रहती है.

इसलिए ध्यान रहे कि इन पक्षियों के घोंसले कभी घर में मिल जाएं तो उन्हें कभी नहीं उजाड़ना चाहिए.