वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की रसोई का भी अपना वास्तु होता है. इसलिए कुछ नियमों का पालन जरूरी है.
घर की रसोई में वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को रखने से कभी परेशानी नहीं होती है.
घर की रसोई में एलोवेरा का पौधा रखना काफी शुभ होता है. यह किचन में रखना काफी अच्छा होता है.
मान्यता है कि इस पौधे को रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
हालांकि, सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं तो इस पौधे को हमेशा रोशनी वाली जगह पर ही रखना बेहतर है.
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना गया है. कहा जाता है रोजाना तुलसी पूजन करना चाहिए.
रसोई घर में अगर आप तुलसी का पौधा रखते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
इसके साथ ही जिसकी रसोई में तुलसी का पौधा लगा होता है, उसे आर्थिक लाभ जरूर होता है.
हालांकि, यह ध्यान रहे कि जिस रसोई में तुलसी का पौधा लगा हो, वहां कभी मांस-मदिरा ना रखा हो.