वास्तु के अनुसार, गर्मियों में पानी को ठंडा रखने वाला घड़ा आपकी किस्मत पलट सकता है.
वास्तु के अनुसार, जिस घर में मिट्टी का घड़ा होता है, वहां मां लक्ष्मी सदैव वास करती हैं.
हालांकि, घर में घड़ा रखने के लिए वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ नियमों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मिट्टी के घड़े को हमेशा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
ऐसा करने से इंसान के जीवन में तरक्की के रास्ते अपने आप खुलने शुरू हो जाते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय मिट्टी के घड़े के पास दीपक जरूर जलाएं, ऐसा करने से तंगी दूर होती है.
वहीं वास्तु के अनुसार, जब भी नया घड़ा लेकर आएं तो सबसे पहले उसे अच्छे से साफ करके पानी भर दें.
पानी भरने के पांच घंटे के बाद उस पानी को तुलसी या घर में लगे अन्य पौधों में डाल दें, फिर साफ पानी भरें.
वास्तु के अनुसार, नए घड़े का पानी पहली बार किसी कन्या को ही पिलाएं, इससे घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होगी.