वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का खास महत्व कहा गया है. जहां मनी प्लांट होता है, वहां कभी धन संकट नहीं होता है.
मान्यता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से सभी आर्थिक परेशानी दूर हो जाती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
मान्यता है कि अगर आप नए साल के मौके मनी प्लांट लगाते हैं तो यह आपके लिए काफी शुभ रहेगा.
हालांकि, घर में मनी प्लांट को किस दिशा में लगाना सबसे उत्तम है, इस बारे में भी जान लेना जरूरी है.
वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. यह दिशा गणेश जी की मानी जाती है.
वास्तु के अनुसार, अगर इस दिशा में मनी प्लांट लगाया जाता है तो घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल के मौके पर दक्षिण-पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाने से आपका भाग्य चमक सकता है.
वहीं ध्यान रहे कि मनी प्लांट को भूलकर भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक तंगी आ सकती है.
मनी प्लांट की बेल इस तरह लगाएं कि वह जमीन को न छू रही हो. अगर ऐसा होता है तो यह काफी अशुभ माना जाता है.