जीवन में हर किसी की चाहत होती है कि वह धनवान हो, घर की तिजोरियां पैसों से भरी रहे.
धन कमाने के लिए इंसान हर तरह के प्रयास भी करता है, लेकिन अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचता है.
ऐसे में वास्तु शास्त्र में कई ऐसे धन उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.
वास्तु के अनुसार, अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए.
हालांकि, घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करने से पहले ठीक दिशा का ज्ञान जरूरी है.
वास्तु के अनुसार, मां लक्ष्मी की मूर्ति को हमेशा घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखनी चाहिए.
इसके अलावा आप मां लक्ष्मी की मूर्ति या प्रतिमा को घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रख सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर रखने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो वास्तु का यह उपाय आपकी सारी परेशानियां दूर कर देगा.