तकदीर बदल देगी पूजा घर में रखी ये सफेद चीज, पैसों से भरी रहेगी जेब

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख का काफी खास धार्मिक महत्व होता है. शंख का इस्तेमाल पवित्र कार्यों के लिए किया जाता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आदमी को घर में हमेशा एक शंख जरूर रखना चाहिए. यह शुभ माना गया है.

खासतौर पर अगर आप शंख को पूजा घर में रखते हैं तो यह करना सबसे उत्तम होता है.

ऐसी मान्यता है कि अगर शंख को घर के मंदिर में रखा जाए तो वास्तु दोष समाप्त हो जाता है.

वहीं मंदिर में शंख रखने से घर में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो वह भी इंसान की दूर हो जाती हैं.

दरअसल, शास्त्रों में शंख को मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान का अतिप्रिय बताया गया है.

अगर घर में सुख-शांति और खुशहाली चाहते हैं तो पूजा घर में शंख रख दीजिए.

वहीं मंदिर में रखा जलपत्रा खाली नहीं होना चाहिए. खाली जलपात्र आपके लिए दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

मंदिर में भूलकर भी शनि देव की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इससे आपको नुकसान हो सकता है.