22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जो कि सभी राम भक्तों के लिए बेहद खास माना जा रहा है.
Credit: twiitter
ऐसे में आप चाहें तो घर में भी रामदरबार स्थापित कर सकते हैं. सनामन धर्म में राम दरबार बहुत ही खास माना जाता है.
राम दरबार में श्रीराम और सीता सिंहासन पर विरामान रहते हैं, साथ ही एक तरफ लक्ष्मण हैं और दूसरी तरफ भरत खड़े हैं. वहीं, श्रीराम के चरणों में हनुमान जी और शत्रुघ्न जी बैठे होते हैं.
वास्तु के अनुसार, राम दरबार को घर में स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही घर में सकारात्मकता का संचार भी होता है.
लेकिन, वास्तु शास्त्र में राम दरबार को स्थापित करने की एक दिशा निर्धारित की गई है.
दरअसल, राम दरबार को घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखना अच्छा माना जाता है. इसके अलावा आप चाहें तो राम दरबार को पूजा घर में भी स्थापित कर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण भी कहा जाता है और ईशान कोण देवी देवताओं की दिशा भी मानी जाती है.
घर में राम दरबार की स्थापना से जातकों का भाग्य मजबूत होता है और जीवन में तरक्की और सुख समृद्धि आती है.
साथ ही राम दरबार की सही दिशा व्यक्ति को धनवान बना देती है और आर्थिक तंगी समाप्त हो जाती है.