पर्स में न रखें ये चीजें, नहीं टिकेंगे पैसे

By: Pooja Saha 24th August 2021

वास्तु शास्त्र के अनुसार पैसों को रखने का ढंग काफी हद तक दर्शाता है कि पैसे टिकेंगे या नहीं. 

धन-पैसे का रख-रखाव आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायक होता है. 

यदि धन का सही रख-रखाव नहीं किया जाए तो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार जेब में किन चीजों को रखने से पैसे नहीं टिकते हैं...

पर्स में पुरानी रसीद या बिल रखने से धन का ठहराव कम हो जाता है. 

पर्स में लोहे की वस्तुएं जैसे चाकू, ब्लेड कभी भी ना रखें. 

पर्स में दवाईयां रखना भी शुभ नहीं माना जाता है. इससे जेब में पैसे नहीं रुकते.

पर्स कभी भी फटा हुआ नहीं होना चाहिए. फटा हुआ पर्स आर्थिक संकट को दर्शाता है. 

वास्तु के अनुसार अगर घर में सिक्के इधर-उधर पड़े रहते हैं तो कर्ज की समस्या बढ़ सकती है.

पर्स में रखे सिक्कों की आवाज नहीं आनी चाहिए. 

इसके अलावा मां लक्ष्मी की धन वर्षा करते हुए एक छोटी तस्वीर साथ रखने से पैसे में बरकत होती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...