वास्तु: प्लॉट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

By: Pooja Saha 18th September 2021

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर बनाने के लिए जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले उसकी समीक्षा करना जरूरी माना जाता है.

ऐसा करने से घर बनाने के बाद उसमें रहने वाले लोग कई प्रकार के वास्तु दोष से बच सकते हैं. 

वास्तु के अनुसार घर बनाने से पहले ये देखनी जरूरी है कि जमीन यानी प्लॉट कितना शुभ है. 

आइए जानते हैं प्लॉट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

जमीन की खुदाई में कपाल, हड्डी, कोयला या लोहा मिले तो जमीन को शुभ नहीं मानी जाती है. 

वहीं ईंट, पत्थर या सिक्के निकलें तो भूमि शुभ एवं आर्थिक समृद्धि वाली मानी जाती है. 

वास्तु के अनुसार खुदाई में ईंट-पत्थर मिलें तो धनलाभ, तांबे के सिक्के आदि निकलें तो भूमि सुख-समृद्धि एवं संपन्नता वाली होती है.

यदि मिट्टी लाल रंग की हो तो वो किसी व्यापार के लिए अत्यंत शुभ होती है. 

काली मिट्टी वाली जमीन पर घर बनाना सभी के लिए शुभ होता है.

वास्तु के अनुसार प्लॉट के आस-पास न तो कोई पुराना कुआं हो और न ही कोई खंडहर इमारत होनी चाहिए.

गड्ढो वाली जमीन पर निवास करने से जीवन में आर्थिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है.

प्लॉट के दक्षिणी भाग में किसी भी तरह का जलस्त्रोत, जैसे नदी, तालाब, नाला या हैंडपंप नहीं होना चाहिए.

वास्तु के अनुसार जिस जमीन पर कांटेदार पेड़ हों तो उस जगह मकान का निर्माण नहीं करना चाहिए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...