By: Ayushi Tyagi  1st september 2021

ऑफिस में वास्तु की इन बातों को ना करें इग्नोर 


घर के साथ-साथ दुकान, बिजनेस, फैक्ट्री, ऑफिस आदि में भी वास्तु का काफी महत्व होता है. 


वास्तुशास्त्र के मुताबिक इन जगहों पर दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि ये हमारी आमदनी का जरिया हैं.

ऑफिस का वास्तु खराब है तो आपको आर्थिक तंगी और  कोर्ट कचहरी का चक्कर झेलना पड़ सकता है. 

आइए जानते हैं दफ्तर का वास्तु कैसा होना चाहिए... 


ऑफिस में सबसे पहले बॉस का कमरा नहीं होना चाहिए. 


ऑफिस के मुख्य द्वार के पास किसी ऐसे कर्मचारी का कक्ष बनायें जो आने वालों की जानकारी आप तक पहुंचा सके.


दफ्तर में बॉस जहां बैठें, उनकी पीठ के पीछे खिड़की या सिर के ऊपर बीम नहीं होनी चाहिए.


ऑफिस में जब आप बैठें तो मुंह हमेशा उत्तर की तरफ या फिर पूर्व की ओर होना चाहिए. 


कम्प्यूटर और आपके बीच में कम से 2 फिट का गैप होना चाहिए. 


कुबेर का वास उत्तर दिशा में माना गया है. इसलिए जहां तक संभव हो कैशियर को उत्तर दिशा में ही बैठाएं.


धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें