घर की इस दिशा में कभी पैसा नहीं रखते अमीर लोग, गरीबी रहती है कोसों दूर

अच्छी कमाई होने के बावजूद कई बार इंसान के हाथ में पैसा नहीं टिकता है. महीना का अंत होने से पहले ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.

कुंडली का छठा भाव धन की बचत से संबंध रखता है और 11वां भाव आय को नियंत्रित करता है. इसलिए बचत के लिए इस भाव को देखना चाहिए.

आइए वास्तु शास्त्र के जरिए समझते हैं कि घर में धन की बचत किन कारणों से नहीं होती है और इसे दुरुस्त करने के क्या उपाय हैं.

कुंडली में बुध-शुक्र के बिगड़ने पर घर में पैसा नहीं टिकता है. सही स्थान पर धन न रखने पर या गलत तरह से पन्ना, पुखराज पहन से भी आर्थिक संकट आता है.

कब नहीं होती धन की बचत?

बुध या बृहस्पति मजबूत होने और शनि के धन भाव के निकट होने पर पैसा टिकता है. घर के ईशान कोण या अग्नेय कोण में रसोई व तिजोरी न बनाएं.

कब होती है धन की बचत?

1. किसी ज्योतिषविद से सलाह लेकर एक पन्ना या पुखराज अंगुली में धारण करें. रसोई घर को हमेशा साफ सुथरा रखें.

धन की बचत उपाय

2. हमेशा उत्तर या पूर्व की ओर खुलने वाली आलमारी में ही धन रखें. पीले कपड़े में हल्दी बांधकर रसोई में रखें- शनिवार को निर्धन को धन का दान करे.

Credit: Getty Image

3. हर शुक्रवार माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. तुलसी को जल अर्पित करें. और भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करना न भूलें.