सनातन धर्म में मां लक्ष्मी का दूसरा नाम धन की देवी है. माना जाता है कि जो इनकी उपासना करता है उसके घर में धन की कभी कमी नहीं होती है.
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक, घर में लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करने के कुछ नियम हैं, जो बेहद जरूरी माने जाते हैं.
मान्यता है कि अगर घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति को सही दिशा में स्थापित किया जाए तो धन धान्य की कमी नहीं होती है.
आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी को स्थापित करने की कौन सी सही दिशा है.
माना जाता है कि जब भी मां लक्ष्मी की मूर्ति प्रतिमा स्थापित की जाए तो उनके साथ भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया जाए.
मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति को स्थापित करने की सही दिशा उत्तर है. ऐसे करने से जीवन में यश और वैभव बढ़ता है.
आप चाहे तो मां लक्ष्मी की प्रतिमा को ईशान कोण या उत्तर पूर्व दिशा में भी स्थापित कर सकते हैं.
मां लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा ऐसी स्थापित करनी चाहिए जिसमें देवी लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हो.
घर में मां लक्ष्मी की कभी खंडित तस्वीर या मूर्ति न रखें. ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.