वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का खास महत्व बताया गया है. इसका संबंध धन आगमन से जोड़ा जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
ऐसा करने से आपको और परिवार के अन्य लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.
दरअसल, ये दिशा भगवान गणेश की मानी जाती है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से सुख समृद्धि आती है.
मनी प्लांट को सही दिशा में लगा दिया है तो कुछ और बातों का भी जरूर ध्यान रखें.
ध्यान रहे कि आपकी मनी प्लांट की बेल कभी भी जमीन को न छुए.
कभी भी अपने मनी प्लांट को कभी किसी को नहीं देना चाहिए, न ही कभी किसी के यहां से लेना चाहिए.
वहीं घर में लगे मनी प्लांट को कभी सूखने नहीं देना चाहिए. सूखा हुआ मनी प्लांट दुर्भाग्य का प्रतीक होता है.