वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चीजों के सही रख-रखाव से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
क्या आप जानते हैं कि घर में ताम्बे का सूरज लगाने से भी इंसान का भाग्य चमक जाता है. बस ताम्बे के इस सूरज को सही दिशा में लगाना जरूरी है.
यदि आप घर के लिविंग रूम में तांबे का सूरज लगाना चाहते हैं तो आप पूर्व की दिशा में तांबे का सूरज लटका सकते हैं.
यदि आप पूजा घर, दरवाजे या खिड़की पर तांबे को सूरज लगा रहे हैं तो इसे ईशान कोण वाली दीवार पर लगाना उचित होगा.
ताम्बे का सूरज भूलकर भी बाथरूम के पास या बेडरूम के अंदर न लगाएं. टूट हुआ या खंडित ताम्बे का सूरज लगाने से भी बचें.
तांबे का सूरज लगाने के लिए हमेशा साफ-सुथरी जगह का चुनाव करें. कहते हैं कि इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
कहते हैं कि जिस घर में ताम्बे का सूरज होता है, वहां कभी आर्थिक तंगी, दरिद्रता और पारिवारिक समस्याएं नहीं आती हैं.
इसे लगाने से घर के लोगों के बीच रिश्ते मधुर रहते हैं. इसे वर्कप्लेस पर लगाने से सफलता और लोकप्रियता मिलती है.