रोटी बनाने से पहले तवे पर करें ये एक काम, घर की खुशियों को नहीं लगेगी बुरी नजर

22 Oct 2024

AajTak.In

वास्तु के अनुसार घर में रसोई यानी किचन की अहम भूमिका होती है. यहां रोटी बनाने के लिए जिस तवे का प्रयोग होता है, वो इंसान का भाग्य चमका सकता है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि रसोई में तवे से जुड़े कुछ खास प्रयोग बहुत लाभकारी होते हैं. हर घर में ये प्रयोग जरूर करने चाहिए.

Getty Images

1. रोटी बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा नमक डालें. ध्यान रहे कि नमक में थोड़ा सा भी अन्य पदार्थ जैसे हल्दी, मिर्ची या अन्य मसाला न मिला हो.

उपाय

यह छोटा सा उपाय करने से राहु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है. राहु का दुष्प्रभाव अमीर से अमीर इंसान को भी सड़क पर ला सकता है.  

2. तवे पर पहले एक छोटी सी रोटी बनानी चाहिए. इस रोटी को किसी ऐसे स्थान पर रख दें, जहां उसे कोई जानवर या पक्षी खा ले.

Getty Images

ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है. साथ ही घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. ये रोटी कौवे को खिलाने से शनि प्रसन्न होते हैं.

Getty Images

1. रसोई में तवे को किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां उसे कोई बाहरी शख्स न देख सके. तवा कभी भी खुले स्थान पर नहीं रखना चाहिए.

कभी न करें ये गलतियां

2.  गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए. गर्म तवे पर पानी डालने से निकलने वाली छन्न की आवाड घर के व्यक्तियों के जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकती है.