Getty Images
वास्तु के अनुसार, घर में तिजोरी या पैसों के स्थान पर टेसू का फूल रखने से कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.
Getty Images
टेसू के फूल में देवी-देवताओं का वास होता है. इसकी दैवीय शक्तियां इंसान की आर्थिक समस्याएं दूर कर सकती है.
Getty Images
टेसू के फूल को सफेद कपड़े में एक नारियल के साथ बांधकर तिजोरी में रख दीजिए. आपकी आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
ये उपाय करने से ना तो घर में धन की कमी रहती है और ना ही आय के स्रोतों पर किसी की बुरी नजर पड़ती है.
माता लक्ष्मी को भी टेसू के फूल अर्पित करने चाहिए. इन्हें अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी और घर में कभी पैसों तंगी नहीं होगी.
यदि घर में कोई सदस्य बीमार है तो पलाश के पेड़ की जड़ एक सफेद सूती कपड़े में बांधकर मरीज की कलाई पर बांध दें.
ये उपाय मरीज की हालत में काफी हद तक सुधार ला सकता है. ग्रहों से जुड़ी समस्या में भी ये उपाय राहत देता है.
Getty Images
ये फूल पलाश के पेड़ पर लगता है. शुक्रवार के दिन इसे जल अर्पित करने से शुक्र देव प्रसन्न होंगे और जीवन में खुशहाली आएगी.
Getty Images