इन 3 जीवों का घर आना है शुभ संकेत, कभी खाली नहीं रहेगी जेब 

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ऐसे कई जीव हैं जिनका घर में आना शुभ होता है. 

हिंदू धर्म में तोते का संबंध भगवान कुबेर से बताया गया है. तोते का घर आना काफी शुभ संकेत कहा जाता है. 

मान्यता है कि तोता कामदेव का वाहन भी है, जिस वजह से यह शुभ का प्रतीक माना जाता है. 

वहीं बुध ग्रह से भी तोते का संबंध बताया गया है. और बुध को वैभव का प्रतीक माना जाता है.

वास्तु शास्त्र में कछुए को भी शुभ माना गया है. मान्यता है कि जहां कछुआ जाता है, वहां सकारात्मकता आती है.

वास्तु के अनुसार, घर में कछुए का आना धन आगमन का संकेत है. यह समृद्धि और सुख-शांति भी साथ लाता है.

वहीं घर में काली चीटियों का आना काफी शुभ होता है. दरअसल, काली चीटियों का संबंध शनि देवता बताया गया है. 

मान्यता है कि जिस भी भवन में चीटियां समूह में आती हैं, वहां रहने वालों को सुख और ऐश्वर्य की अपार प्राप्ति होती है.

घर में चीटियां अगर अंडा मुंह में लेकर आ रही हैं तो यह काफी शुभ संकेत होता है. ऐसा होने से घर में पैसा आता है.